मोतिहारी, सितम्बर 20 -- मोतिहारी। चंद्रहिया बैरिया देवी माई स्थान के समीप हथियार के बल पर स्वर्ण व्यवसायी से बदमाशों ने 22 लाख रुपए लूट मामले में एक बदमाश की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार बदमाश बंजरिया थाना क्षेत्र के अजगरी निवासी जीत कुमार है। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने कई अहम सुराग दिया है। इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश जीत कुमार को पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...