शामली, अगस्त 18 -- रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत समर्पण सेवा ट्रस्ट एवं जगत बन्धु सेवा ट्रस्ट द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का संस्कृत विद्यालय डाकघर के पास, पट्टी भीतरवाल लॉक में आयोजन किया गया। शिविर में संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा युवाओं को रक्तदान करने हेतु जागरूक किया गया। शिविर में कुल 22 रक्तवीरों ने रक्त दान किया। समर्पण सेवा ट्रस्ट एवं जगत बन्धु सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्त शिविर में ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने युवाओं को रक्तदान के लाभ बताए गए की रक्तदान से शरीर की अनेकों बीमारियों का नाश होता है तथा शरीर में नई कोशिकाएं बनती हैं, कैलेस्ट्रॉल लेवल भी नॉर्मल होता है, ओर हृदय गति रुकना (हार्ट अटैक) की समस्या होने की संभावना भी कम होती है। इस मुहिम के चलते 22 रक्तवीरों ने नि:स्वार्थ भाव से रक्तदान किया। शिविर म...