हाजीपुर, मई 11 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। बिहार पावर वर्क्स यूनियन के बैनर तले शनिवार को विद्युत कंपनी के मानव बल की बैठक हुई। बैठक में बड़ी संख्या में यूनियन के पदाधिकारी और मानव बलों में भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए यूनियन के जिलाध्यक्ष उमेश कुमार एवं उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि लंबित 11 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए 22 मई से कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि विद्युत कंपनी 11 मई से पहले लंबित 11 सूत्री मांगों पर विचार करें वरना 22 से कार्य बहिष्कार करेंगे। बैठक में संघ के प्रवक्ता प्रवक्ता राजेश कुमार यादव, दिनेश, कुदंन कुमार, अमरनाथ समेत अनेक मानव बल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...