रिषिकेष, अप्रैल 19 -- श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष ने सीएम से मुलाकात हेमकुंड यात्रा के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री को किया आमंत्रित ऋषिकेश, संवाददाता। 22 मई को ऋषिकेश से हेमकुंड यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना होगा, जिसके उद्घाटन के लिए श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को आमंत्रित किया। शनिवार को देहरादून में श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जोत सिंह बिंद्रा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने सीएम को गोविंदघाट में पिछले माह भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुए पैदल पुल के स्थान पर बन रहे बैले ब्रिज के निर्माण कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को 22 मई को पहले जत्थे की रवानगी के लिए ऋषिकेश आने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ...