देवघर, मई 21 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत जसीडीह मधुपुर रेल खंड के बीच शंकरपुर रेलवे स्टेशन अब नए स्वरूप में यात्रियों का स्वागत करने को तैयार है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इसका व्यापक पुनर्विकास किया गया है। इस आधुनिकीकृत स्टेशन का उद्घाटन 22 मई 2025 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां 21 मई तक सभी कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। मंडल रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार शंकरपुर स्टेशन के साथ देश भर के 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य देशभर के रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाना है। इस योजना के अंतर्गत स्टेशनों को न केवल सुविधाजनक बनाया जा रहा है, बल्कि उ...