मुजफ्फरपुर, फरवरी 8 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को विधायक अरुण कुमार सिंह और सीओ रुचि कुमारी ने 22 भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा दिया। विधायक ने कहा कि सरकार प्रत्येक भूमिहीन परिवारों को तीन से पांच डिसमिल जमीन देने का प्रयास कर रही है। जमीन नहीं मिलने की स्थिति में सरकार एक लाख रुपए दे रही है, ताकि लोग जमीन खरीद सके। मोदी सरकार में विकास कार्य तेजी से हो रहा है। सीओ रुचि कुमारी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्रों में जो भी लोग बिना पर्चा के सरकारी जमीन पर रह रहे हैं, वैसे लोग अंचल कार्यालय में आवेदन देकर अपना पर्चा बनवा सकते हैं। लाभार्थियों ने सरकार को धन्यवाद दिया। इस मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...