सहरसा, जुलाई 1 -- सलखुआ।थाना क्षेत्र के बहुअरवा चौक के समीप रविवार रात पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक कारोबारी को 22 बोतल प्रतिबंधित विस्कोडिन कोडिंयुक्त कफसिरफ के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि गिरफ्ता कारोबारी बहुअरवा गांव निवासी सचिन कुमार के पास से एसआई स्वीटी कुमारी ने 22 बोतल प्रतिबंधित विस्कोडिन कफ सिरफ बरामद किया। गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेजा गया। वहीं उटेशरा गांव से पुलिस ने छापेमारी कर 15 लीटर देसी शराब बरामद किया। अंधेरे का फायदा उठाकर कारोबारी दिलीप कुमार मौके पर से भागने में सफल रहा। जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...