जमशेदपुर, फरवरी 19 -- जमशेदपुर। 22 फरवरी से जमशेदपुर के तुलसी भवन में डाक टिकट मेला का आयोजन होगा। यह आयोजन दो दिनों तक चलेगा। इसमें विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी। इसमें बच्चे भाग ले सकेंगे। इसमें विभिन्न तरह की थीम पर डाक टिकट की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी में जमशेदपुर के कई लोग शामिल होंगे जो वर्षों से डाक टिकट को एकत्र कर रहे हैं। इसमें करीब 20 से अधिक तरह के थीम पर डाक टिकट की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...