जौनपुर, नवम्बर 20 -- जौनपुर। उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार ने बताया कि वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के युवाओं के लिए सामूहिक प्रशिक्षण योजना के तहत चार माह का प्रशिक्षण संचालित किया जाएगा। इसके लिए 22 नवम्बर को सुबह 11 बजे जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र में साक्षात्कार होगा। ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी निर्धारित तिथि पर अपने समस्त अभिलेखों के साथ उपस्थित होवें। दशमोत्तर छात्रवृत्ति की समय-सारणी संशोधित जौनपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि अल्पसंख्यक वर्ग की दशमोत्तर छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में वंचित छात्रों के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। संशोधित समय-सारणी में 26 नवंबर तक छात्र आवेदन, 28 नवंबर को प्रिंट आउट, 29 नवंबर तक हार्डकॉपी जमा, तीन दिसंबर तक संस्थान स्तर का सत्यापन, ...