श्रावस्ती, नवम्बर 18 -- श्रावस्ती। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग एवं प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल एक दिवसीय भ्रमण के लिए शनिवार 22 नवम्बर को श्रावस्ती आएंगे। मंत्री लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पहुंचेंगे तथा सामाजिक क्षेत्र के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। इसके बाद सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं एवं व्यापारीगणों से भेंट वार्ता करेंगे। वहीं कलेक्ट्रेट सभागार पहुंच कर संगठन के सभी महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संगठन की कोर कमेटी की बैठक करेंगे और श्रावस्ती के विकास कार्यो की प्रगति, प्रभावशीलता एवं क्रियान्वयन पर सामूहिक समीक्षा बैठक करेंगे। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ओम प्रकाश ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...