फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 17 -- फर्रुखाबाद। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से संचालित सेंकेडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा को आवेदन पत्र को लेकर दिशा निर्देश जारी हो चुके हैं। 22 दिसंबर तक मदरसे के प्रधानाचार्य छात्र छात्राओं के आवेदन पत्रों को पोर्टल पर लाक करेंगे। 26 दिसंबर को परीक्षा आवेदन पत्रों को आनलाइन पोर्टल पर जांच के बाद डाटा को सम्मिलित करते हुए उनके स्तर से लाक किया जायेगा। 6 जनवरी से 12 जनवरी तक परीक्षा केंदं्रों पर सम्मिलित होने वाले मदरसों की आनलाइन मैपिंग की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...