गया, दिसम्बर 16 -- इमामगंज बाजार में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने झुग्गी, झोपड़ी और ठेलों को हटाने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर निर्धारित की है। इस संबंध में अंचल अधिकारी सुकेश कुमार ने बताया कि पहले 17 दिसंबर तक अतिक्रमण हटाने की समय-सीमा तय की गई थी, लेकिन इसका अनुपालन नहीं होने से जाम की समस्या बनी हुई है। अब 22 दिसंबर के बाद भी जगह खाली नहीं करने पर प्रशासन द्वारा नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...