आगरा, अक्टूबर 8 -- श्री गिरिराज जी सेवक मंडल की ओर से 21वां दो दिवसीय छप्पनभोग मनोरथ का आयोजन 22 दिसंबर को गोवर्धन में होगा। छप्पनभोग मनोरथ श्रृंखला के अंतर्गत आगरा में 24 अक्तूबर को गोवर्धन पूजा, अन्नकूट महोत्सव व खाटू श्याम की भजन संध्या, 3 नवंबर को श्रीगिरिराज जी महाराज (गोवर्धन) के समक्ष दिव्य छप्पन भोग आयोजन सफल बनाने को अरदास भाव अर्पण (गोवर्धन में), 8 दिसंबर 2025 को कार्यक्रम ब्रोशर विमोचन (आगरा में), 13 दिसंबर को आमंत्रण यात्रा रावत पाड़ा से राम बरात मार्ग, 18 दिसंबर को मेहंदी उत्सव, 19 दिसंबर को गोवर्धन में छप्पन भोग तैयारी को भट्टी पूजन, 21 दिसंबर 2025 को श्री गिरिराज जी की परिक्रमा व भजन संध्या, 22 दिसंबर को श्री गिरिराज जी महाराज का भव्य फूल बंगला, दिव्य छप्पन भोग, अलौकिक श्रृंगार, साधु सेवा, भजन संध्या एवं महाप्रसाद का आयोजन ...