प्रयागराज, नवम्बर 8 -- प्रयागराज। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को नगर पंचायत फूलपुर में अमृत 2.0 कार्यक्रम के तहत निर्माणाधीन फूलपुर नगर पंचायत पेयजल पुनर्गठन योजना का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता आशुतोष यादव ने बताया कि अमृत 2.0 के तहत 2431.65 लाख की लागत से योजना का कार्य 30 नवंबर तक पूरा होना है। अब तक 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। डीएम ने पूछा कि 22 दिनों में 15 फीसदी काम कैसे पूरा करेंगे। उन्होंने समय से काम पूरा कराने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...