बरेली, नवम्बर 27 -- फतेहगंज पश्चिमी। जेठ ने महिला से पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौच की। विरोध करने जेठ और उसके पुत्र लाठी डंडा लेकर महिला के घर में घुस गए। महिला को बुरी तरह पीटा। नौगवां घाटमपुर निवासी शवीरा पत्नी मो. हसन घर के सामने बैठी थीं। पुरानी रंजिश में जेठ शमशुल ने उन्हें देखकर गाली गलौज की। मना करने पर शमशुल, बेटे आमिल व अब्दुल लाठी डंडा लेकर उनके घर में घुस गए। आरोपियों ने शवीरा को बुरी तरह पीटा। घटना पांच नवंबर की है। पुलिस ने महिला की तहरीर बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...