लखीमपुरखीरी, मई 1 -- मैगलगंज। थाना मैगलगंज क्षेत्र के एक गांव से 22 दिन पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुई 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने सकुशल हरियाणा प्रांत से बरामद कर लिया है। पिता का आरोप है कि उसकी बेटी को हरियाणा ले जाकर नौ लाख में बेचने की साजिश थी। पीड़िता के पिता ने मैगलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी नाबालिग पुत्री को गांव का ही एक सजातीय युवक रामबाबू निवासी दीक्षितपुर बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसके आधार पर तफ्तीश शुरू की और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर लड़की को ट्रेस कर लिया और दबिश देकर 22 दिन बाद किशोरी को हरियाणा प्रांत के करनाल से सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी युवक रामबाबू को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा बरामदगी के बाद नाबालिग किशोरी को गुरुवार को...