कटिहार, जून 22 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि गर्मी की छुट्टियों के बाद अब कटिहार सहित पूरे बिहार में स्कूलों की रौनक लौटेगी। शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर 22 जून से सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को पूर्ववत समय सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक संचालित करने का आदेश दिया है। विभाग ने न सिर्फ समय तय किया है, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एक मॉडल टाइम टेबल भी लागू किया है। 9:30 बजे बच्चों की पोशाक व बाल और नाखून की होगी जांच अब हर दिन की शुरुआत 9:30 बजे बच्चों की पोशाक, बाल और नाखून की जांच से होगी। इसके बाद प्रार्थना, बिहार गीत, राष्ट्रगान, सामान्य ज्ञान, समाचार वाचन और रचनात्मक चर्चाओं से बच्चों की मानसिक तैयारी होगी। टाइम टेबल में हर कक्षा के लिए खेलकूद, संगीत, पेंटिंग और नृत्य जैसी गतिवि...