सहरसा, जुलाई 19 -- सत्तरकटैया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के जन वितरण प्रणाली डीलरों ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना आयोजित कर आठ सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ रोहित कुमार साह को ज्ञापन सौंपा। डीलरों ने सरकार से जल्द मांगें पूरी करने की अपील की, साथ ही चेतावनी दी कि यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो 22 जुलाई को पटना में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। प्रखंड डीलर संघ के अध्यक्ष मुकेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित धरना में दर्जनों डीलरों ने कहा कि वह लोग वर्षो से न्यायसंगत मानदेय, समय पर कमीशन भुगतान, पेंडिंग राशि का निपटारा, अनावश्यक निलंबन पर रोक और वितरण प्रणाली में पारदर्शिता जैसी मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गई है। धरना में डीलर संघ के सचिव विजय कुमार, कोषाध्...