पीलीभीत, जुलाई 19 -- एक ही पद पर लंबे समय से कार्यरत अधिकारियों और लेखपालों के खिलाफ अखिल भारत हिन्दू महासभा ने कड़ा रुख अख्तियार कर मुद्दा उठाया है। शनिवार को संगठन के जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट को और बाद में तहसील दिवस में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। कहा कि लंबे समय से एक ही स्थान पर काबिज लोगों का शीघ्र स्थानांतरण न किया गया तो 22 जुलाई को सदर तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। बताया कि शहर कानूनगो समेत कई अधिकारी एवं लेखपाल पिछले लंबे समय से एक ही पद एवं स्थान पर कार्यरत हैं। यह कार्यो में टालमटोल करते हैं। पूर्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर स्थानांतरण की मांग की जा चुकी है। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा, जिला महामंत्री मयंक जायसवाल, युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर...