मुरादाबाद, जुलाई 1 -- राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के अंतर्गत मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जांच के बाद 22 गर्भवती महिलाओं को एचआरपी घोषित किया गया। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के अंतर्गत शिविर लगाकर 126 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जांच में 22 गर्भवती महिलाएं एचआरपी (अति जोखिम प्रसव) पाई गई। उनकी देखभाल की जिम्मेदारी क्षेत्र की आशा और एएनएम को दी गई है। जांच टीम में चिकित्साधिकारी डॉ. शिल्पी चौधरी, डॉ. शाहीन परवीन, नर्स मेंटर सुनीता आर्य, स्टाफ नर्स स्वाती आदि शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...