कानपुर, दिसम्बर 19 -- कानपुर। सिख वेलफेयर सोसाइटी और सिख व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन शहर में 22 और 23 दिसंबर को वीर बाल दिवस आयोजित करेगा। लाजपत नगर में पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह छाबड़ा विक्की, डॉ. मनप्रीत सिंह भट्टी और चरणजीत सिंह नामी ने बताया कि 22 दिसंबर को स्कूलों के बाहर छात्र शृंखला बनाई जाएगी जिसमें तीन लाख छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। 23 दिसंबर को मोतीझील ग्राउंड में वृहद कीर्तन दरबार होगा जिसमें भाई गुरप्रीत सिंह शिमला वाले और भाई बलबीर सिंह चंडीगढ़ वाले समेत अन्य जत्थे गुरबाणी गायन कर संगत को निहाल करेंगे। श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350 वीं शहादत वर्ष को समर्पित एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके साथ ही 22 दिसंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए जाएंगे और बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हि...