गुमला, जून 21 -- गुमला। विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा जिले के रायडीह प्रखंड में नव निर्मित राधाबहन पोपटभाई गोलकिया कन्या छात्रावास भवन का लोकार्पण 22 जून 2025 को पूर्वाह्न 11.30 बजे झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार करेंगे। इस छात्रावास का निर्माण गुजरात के ट्रस्ट के सहयोग से किया गया है। कार्यक्रम को लेकर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि छात्रावास निर्माण समाज के सहयोग से संभव हुआ है, ताकि समाज-संवर्धित शिक्षा की यह पहल और सशक्त बन सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...