चम्पावत, जून 17 -- चम्पावत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 22 जून को वृहद स्वच्छता अभियान चलेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला जज अनुज कुमार संगल की अध्यक्षता में बैठक हुई। मंगलवार को जिला न्यायालय सभागार में बैठक हुई। जिला जज ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सभी तहसीलों में स्वच्छता अभियान चलाए जाना है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से स्वच्छता अभियान चलाने को कहा। इसके लि विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी बांटी गई। बताया कि स्वच्छता अभियान के लिए चार टीमें बनाई जाएंगी। जिसमें संबंधित क्षेत्रों के पीएलवी शामिल होंगे। बैठक में सिविल जज रश्मि गोयल, सीजेएम निहारिका मित्तल गुप्ता, अध्यक्ष जिला बार संघ अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट, एसडीएम अनुराग आर्य, ईओ भरत त्रिपाठी, एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडेय, सीटी मैनेजर महेश चौहान समेत तमाम लोग मौजू...