पूर्णिया, जून 21 -- पूर्णिया। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में 22 जून को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सुबह के 09 बजे से शाम के 06 बजे तक किया जा रहा है। यह शिविर गोकुल कृष्ण आश्रम (कांग्रेस भवन) में सम्पन्न होगी। शिविर की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव करेंगे। शिविर में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों, प्रखंड कमिटी के सदस्यगण तथा सभी पंचायत अध्यक्षों की उपस्थिति अनिवार्य घोषित की गई है। शिविर का उद्देश्य संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाना, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना तथा पार्टी की गतिविधियों में सभी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...