मुरादाबाद, मार्च 19 -- राज्य विधानसभा की आश्वासन समिति का पच्चीस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 22 मार्च को मुरादाबाद पहुंचेगा। समिति के सदस्य स्थलीय मुआयने के लिए राजकीय केजीके होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज भी पहुंच सकते हैं। होम्योपैथी विभाग के निदेशक की ओर से कॉलेज के प्राचार्य को समिति के मुरादाबाद पहुंचने के कार्यक्रम की जानकारी दी गई। प्राचार्य डॉ.प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा की आश्वासन समिति का पच्चीस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुरादाबाद में कई विभागों की विजिट करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...