लखीसराय, अप्रैल 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। अशोक धाम मंदिर परिसर में 14 अप्रैल सोमवार को होने वाले 22 जोड़े नव दंपति के सामूहिक विवाह की तैयारी पूरी कर ली गई है। अशोक धाम मंदिर ट्रस्ट के नवनियुक्त सचिव डा. कुमार अमित के नेतृत्व में सोमवार को होने वाली सामूहिक विवाह के पूर्व 21 मई 2024 तक अशोक धाम मंदिर ट्रस्ट 529 आर्थिक रूप से कमजोर गरीबों की शादी करा चुकी है। मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सचिव स्व. श्याम सुंदर प्रसाद सिंह ने 51 जोड़ी नव नव दंपति का एक साथ सफलतापूर्वक विवाह कराकर सामूहिक विवाह कार्यक्रम की शुरूआत की थी। जो कोरोना संक्रमण काल के दौरान 2020 को छोड़ अनवरत रूप से जारी है। हालांकि जोड़े की संख्या में कमी आई है। सामूहिक विवाह सह कन्यादान नाम से आयोजित कार्यक्रम में मंदिर ट्रस्ट के साथ स्थानीय प्रशासनिक व जन प्रतिनिधि का भी अपेक्षित सहय...