कटिहार, नवम्बर 21 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। खेल भवन में 22 और 23 नवंबर को बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि बाक्सिंग प्रतियोगिता में राज्य के नौ प्रमंडलों के खिलाड़ी भाग लेंगे। अंडर 14 बालक वर्ग के 90 तथा अंडर 19 बालक व बालिका वर्ग के 198 खिलाड़ी बाक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसमें तकनीकी अधिकारी व दल के अन्य सदस्य भी शामिल होंगे। खिलाड़ियों के लिए भोजन व आवासन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...