संभल, अप्रैल 28 -- बदायूं रोड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के दौरान एक दिवसीय रोजगार मेले का सोमवार को आयोजन किया गया। रोजगार मेले में बाहर से आई चेकमेट इंडस्ट्रियल गार्ड नोएडा, स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस, वीएमजी मार्केटिंग कंपनी ने प्रतिभाग किया। मेले में 63 बेरोजगार युवा नौकरी पाने के लिए भाग लिया, जिसमें साक्षात्कार के बाद 22 अभ्यर्थियों को चयन कंपनी में अलग- अलग पदों पर किया गया। सेवायोजन अधिकारी गौरव पूठिया ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का चयन नौकरी के लिए नहीं हुआ है। वह निराश न हो, आगे भी रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो आगामी रोजगार मेले में शामिल होना चाहते हों। वह अपना पंजीकरण सेवायोजन की साइड पर करा सकते हैं। इस दौर...