गाजीपुर, अप्रैल 10 -- गाजीपुर। नवीन स्टेडियम छावनी लाइन के ग्राउण्ड के बीच में बने स्टेज को हटाने के लिए डीएम आर्यका अखौरी ने समिति का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि स्टेज हटाने के बाद ग्राउंड साफ हो जाएगा। इसकी नीलामी 22 अप्रैल को दोपहर एक बजे नवीन स्टेडियम छावनी लाइन गाजीपुर के परिसर में करायी जाएगी। इस नीलामी की जानकारी के लिए कोई भी व्यक्ति संबंधित कार्यालय में पहुंचकर जानकारी ले सकता है। स्टेज के हटने के बाद ग्राउंड में खेल से जुड़ी कोई आयोजन की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...