बोकारो, मई 25 -- चंदनकियारी नीचे बाजार बांध कुल्ही निवासी सुशेन पाल के 23 वर्षीय पुत्र नित्यानंद पाल ने प्लस टू उच्च विद्यालय चंदन कियारी के पीछे टूटे बाथ रूम के बगल के समीप एक पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पिता सुशेन पाल ने चंदनकियारी थाना को दिए लिखित आवेदन में बताया है कि हर दिन की भांति उनका पुत्र शुक्रवार रात करीब दस बजे रात्रि भोजन के बाद टहलने के लिए निकला, कुछ देर बाद जब नहीं लौटा तो फोन किया तभी कुछ देर बाद आने की बात बोला। जब कुछ देर बाद फोन किया गया तो बात नहीं हुई। तभी परिवार के लोग खोजने निकले। इसी बीच प्लस टू उच्च विद्यालय चंदन कियारी के पीछे टूटा हुआ बाथरूम के बगल में जवान बेटा को पेड़ में झुलते देखकर देख परिजन बेहोश हुए। रोते बिलखते परिजन ने पुलिस को सूचना दिया। लोकल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टम...