भागलपुर, अक्टूबर 24 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। गुरुवार को नाम वापसी के बाद जिला प्रशासन ने प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए। जिसे अनुमोदन के लिए निर्वाचन आयोग को भेजा गया है। आयोग की अनुशंसा के बाद प्रत्याशियों के नाम के साथ आवंटित चुनाव चिह्न की सूची सार्वजनिक कर दी जाएगी। यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पत्रकारों को दी। पूरे जिले में 22 लाख 30 हजार 208 वोटर मताधिकार का उपयोग करेंगे। बता दें कि 06 अक्टूबर को जारी सूची के मुताबिक कुल मतदाताओं की संख्या 22,18,492 थी। यानी जिले में बीते 15 दिन में ही 11,716 नए मतदाता बढ़ गए। डीएम ने बताया कि जिले भर में 11,49,215 पुरुष और 10,80,912 महिला मतदाता के अलावा 81 थर्ड जेंडर भी वोट डालेंगे। जिले भर में 21,970 पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) और 85 साल से अधिक के 1...