सीतामढ़ी, जुलाई 19 -- सुप्पी। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के चिन्हित 11 आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को प्रतिनियुक्त ए एन एम द्वारा बीमारियों से बचाव को लेकर आर आई टीकाकरण किया गया। पीएचसी प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रतिनियुक्त ए एन एम द्वारा शून्य से पांच वर्ष तक के 218 बच्चों का आर आई टीकाकरण किया गया। जबकि पीएचसी में प्रतिनियुक्त एलटी द्वारा 17 लोगों की कोविड जांच की गयी। जिसमें सभी लोगों का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...