फतेहपुर, नवम्बर 8 -- फतेहपुर। उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक किशन मेहरोत्रा ने जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा, महामंत्री विनोद साहू के साथ संगठन की सम्बद्ध इकाई मवई व्यापार मण्डल के 218 पदाधिकारियों एवं सदस्यों को प्रमाणपत्रों का वितरण किया। कहा कि व्यापारियों की समस्त समस्याओं के लिए संगठन लगातर संघर्षरत रहता है। वहीं जिले की सभी तहसीलों, कस्बों में व्यापारियों की कार्यशाला का आयोजन करके उन्हे जागरूक किया जाएगा। वहीं उन्होंने अध्यक्ष सोनू अग्रहरि को आसपास सभी ग्रामों में इकाई का गठन करने का निर्देश दिया। साथ ही पांच सैकड़ा से अधिक व्यापारियों को संगठन का सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया। इस मौके पर रमेश सोनी, शत्रुघ्न साहू, पप्पू अग्रहरि, रवि अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...