बलिया, जुलाई 16 -- रानीगंज। क्षेत्र के मधुबनी स्थित महंथजी के मठिया पर बुधवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 200 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा दी गई। युवा समाजसेवी रवि मौर्य के संयोजक में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में असर्फी अस्पताल बलिया के डॉक्टरों द्वारा स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही गंभीर रोगी को विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श की सलाह दी गई। स्वास्थ्य शिविर में कुल 217 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच व दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में डॉ अंकित चौबे, डॉ एसएन सिंह ने मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण किया। इस मौके पर ज्योति प्रजापति, शिवकांत, अभिषेक, प्रीतम, मुखिया साह, सोनू ठाकुर, लक्ष्मण केशरी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...