देहरादून, अक्टूबर 30 -- लक्सर। बीती रात गश्त कर रही लक्सर कस्बा चौकी की पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से बदायूं के युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 216 ग्राम अफीम बरामद हुई है। पूछताछ के बाद पुलिस ने कुल तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है। बुधवार रात को लक्सर कोतवाली की कस्बा चौकी प्रभारी एसआई विपिन कुमार सिपाही राजपाल सिंह व रियाज अली के साथ नगर में गश्त कर रहे थे। इस दौरान रेलवे स्टेशन के पंप हाउस - 7 के पास उन्हें एक संदिग्ध युवक खड़ा दिखा। पुलिस ने उसे बुलाया, तो वह भागने लगा। इस पर उन्होंने पीछा करके उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अजय पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम बिहारी गोरिया थाना कुमरगांव जिला बदायूं उत्तर प्रदेश बताया। तलाशी में उसके पास से 216 ग्राम अफीम बरामद हई। इस पर पुलिस उ...