प्रयागराज, नवम्बर 24 -- बेसिक फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल (बीएफटीएस) में 216 एपीसी (एच) तथा 216 आईसीजी स्टेज टू कोर्स का समापन हो गया। बीएफटीएस भारतीय वायु सेना का एक प्रमुख उड़ान प्रशिक्षण संस्थान है, जिसकी स्थापना नौ अक्तूबर 1987 को की गई थी। समापन समारोह में आरओ ने स्नातक अधिकारियों को प्रमाणपत्र और पाठ्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को ट्रॉफी प्रदान की। लेफ्टिनेंट तुषार सिन्हा ने स्टेज-1 की उड़ान में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि लेफ्टिनेंट मनीष गिरि को ग्राउंड विषयों में पहला स्थान मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...