बगहा, फरवरी 17 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ देने के लिए अलग-अलग प्रखंडों से अबतक 2159 कारीगरों का चयन किया गया है। इसी के साथ उन्हें विश्वकर्मा घोषित किया गया है। इन्हें जल्द ही पीएम विश्वकर्मा योजाना का लाभ दिया जाएगा। कई चरण की जांच पड़ताल की प्रक्रिया से गुजरने के बाद इनका चयन उद्योग विभाग की ओर से किया गया है। चयनित आवेदकों में से सबसे अधिक नरकटियागंज के लाभुक हैं। बता दें कि कुल 18 ट्रेड से जुड़े आवेदकों को इसमें शामिल किया गया है। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक रोहित राज ने बताया कि अब तक द्वितिय चरण से 3274 आवेदक तृतीय चरण के लिए चयनित किए जा चुक है। तृतिय चरण की प्रक्रिया पार करने वाले अबतक के आवेदकों की संख्या 2159 है। इसके पूर्व 15 फरवरी की बैठक में 680 आवेदकों को द्वितिय चरण से तृतीय चरण के लिए चयन...