प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 23 -- सांगीपुर। थाना क्षेत्र के तारापुर गांव की मठहिन, उसके पति राकेश सरोज को पुलिस ने रविवार को 215 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई थी। छापेमारी में पुलिस टीम ने राकेश सरोज और उनकी पत्नी मोठहिन को शराब बनाते समय पकड़ लिया। इनके पास से 215 लीटर कच्ची अबैध शराब 2890 रुपये नकद, 300 ग्राम यूरिया, शराब बनाने का उपकरण बरामद हुआ। एसओ मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाने पर आबकारी अधिनियम के तहत पहले से मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...