बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- 215 केन वियर बरामद, मकान मालिक गिरफ्तार बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मकान किराया देने वालों को सतर्क हो जाना पड़ेगा नहीं तो उन्हें जेल हो सकती है। दरअसल, एक मामला शेखपुरा जिला के बरबीघा में देखने को मिला है। बरबीघा के सकलदेवनगर मोहल्ला निवासी अनिल सिंह के मकान से पुलिस ने छापेमारी कर 215 केन बियर बरामद की है। इस मामले में मकान मालिक अनिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी उत्पाद इंस्पेक्टर निशा कुमारी के नेतृत्व में की गयी। उत्पादद इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मकान में शराब रखी गयी है। इसी के बाद छापेमारी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...