सिद्धार्थ, जून 2 -- सिद्धार्थनगर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जनपद के 54 एडिशनल पीएचसी पर सीएम आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान 2133 मरीजों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया। सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया ने बताया कि मेले में मौसमी बीमारी से परेशान मरीजों ने परामर्श लिया। इसके अलावा मधुमेह, बीपी, ह्रदय रोग से संबंधित मरीजों को परामर्श दिया गया। जरूरतमंदों को रेफर भी किया गया। इसके अलावा नवदंपत्ति को परिवार नियोजन की सेवा लेने की सलाह दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...