साहिबगंज, जुलाई 22 -- राजमहल, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में उड़द बीज का वितरण किया गया। इस दौरान कुल 212 किसानों के बीच 4 किलो (मिनी कीट)प्रति किसान बीज का वितरित किया गया। कृषि विभाग की ओर से बुधवार को 23 पंचायतों में 1600 किलोग्राम उड़द बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम के दौरान सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रवीण कुमार एवं रूबी खातून मौजूद थीं। उन्होंने किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपयोग के फायदे, खेती में तकनीकी सहायता और समय पर बुआई से होने वाले लाभ की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...