औरंगाबाद, मई 20 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोनबरसा रोड से 210 लीटर देसी शराब बरामद की है। कारोबारी भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक से कारोबारी शराब की खेप लेकर जा रहा है। इस आधार पर पुलिस की गश्ती दल ने उसका पीछा किया। सोनबरसा गांव के समीप कारोबारी बाइक से शराब की तीन बोरियां गिराकर भाग गया। प्रत्येक बोरे में ट्यूब में 70-70 लीटर शराब थी। यह कार्रवाई पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...