मोतिहारी, जुलाई 21 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। उत्पाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ एक धंधेबाज समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। सदर उत्पाद थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनीष सर्राफ ने बताया कि सूचना पर एएसआई लव कुमार पासवान की टीम ने कुण्डवा चैनपुर थाना के शर्मा चौक पर घेराबंदी कर परसा निवासी बाइक सवार राधेश्याम कुमार को 210 बोतल (63 लीटर) नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया। जबकि विभाग की दूसरी टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर छह लोगों को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपितों को मेडिकल जांच कराई। पूछताछ व जांच के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर रविवार को सभी गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...