बगहा, अक्टूबर 8 -- नौतन। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गहिरी ठेकेदार टोला गांव से विदेशी शराब संग एक टैम्पो को जब्त किया है। इस दौरान दुर से ही पुलिस को देख चालक टेम्पो छोड़ फरार हो गया है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि टेम्पो से शराब लेकर धंधेबाज पूर्वी चंपारण लेकर जाने के फ़रिाक में था जो त्वरित कार्रवाई करते हुए टेम्पो संग शराब को जब्त कर लिया। इस बीच चालक टेम्पो छोड़ फरार हो गया है। जिसकी पहचान कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...