हापुड़, अप्रैल 21 -- ट्रेनों का संचालन पटरी पर नहीं लौट रहा है। आए दिन ट्रेनें देरी से पहुंच रही है, इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्यग्रह एक्सप्रेस 21.9 घंटे देरी से पहुंची। एेसे में इस ट्रेन में सवार यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा भी कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस 21.9 घंटे, मेरठ से खुर्जा जाने वाली मेरठ नगर- खुर्जा पैसेंजर 22 मिनट, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 2.2 घंटे, बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 4.38 घंटे, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मुरादाबाद गाजियाबाद मेमू 2.8 घंटे, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस 1.43 घंटे, डिब्रुगढ...