सीतापुर, नवम्बर 6 -- महमूदाबाद, संवाददाता। देव दीपावली पर्व पर मां संकटा देवी धाम परिसर को 21 हजार दीपमालाओं से जगमगा उठा। वाद्य यंत्रों की थाप पर होने वाली सामूहिक आरती व भक्तिमय जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया। पवित्र सरोवर में बने घाट पर आयोजित संगीतमय गंगा आरती के पश्चात् सैकड़ों लोगों ने दीपदान किया तो अत्यन्त मनोहारी दृश्य देख लोग अभिभूत हो उठे। मां संकटा देवी की महाआरती के पश्चात पवित्र सरोवर के घाट पर गंगा आरती की तर्ज पर पहली बार सम्पन्न आरती में क्षेत्रीय विधायक आशा मौर्या, धाम समिति के अध्यक्ष आरके वाजपेयी सहित हजारो भक्त शामिल हुये। पवित्र सरोवर में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा किए गए दीपदान से सरोवर में झिलमिलाते दीपकों की आभा मनमोहक हो उठी। दीपदान के लिए जलाए जाने वाले दीपक में लगने वाले तेल की व्यवस्था समरेंद्र गुप्त, उ...