गाजीपुर, सितम्बर 28 -- गाजीपुर। एआरटीओ और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवैध रूप से संचालित स्कूली वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान कुल 23 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, जिसमें 21 वाहनों का चालान काटा गया, जबकि दो वाहन सीज किए गए। टीम ने वाहनों की फिटनेस, परमिट, बीमा, चालक के दस्तावेजों और ओवरलोडिंग की जांच की। बिना वैध कागजात और मानकों का पालन किए बिना चल रहे वाहनों को तुरंत कार्रवाई के दायरे में लाया गया। एआरटीओ धनवीर सिंह ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को केवल मान्यता प्राप्त व सुरक्षित स्कूल वाहनों से ही भेजें।

हिंद...