कौशाम्बी, मई 20 -- बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सिक्योरिटी के क्षेत्र में काम करने वाले अभ्यर्थियों के लिए विकास खण्डों में 21 से 31 मई तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। सेवायोजन अधिकारी प्रवीण कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 21 व 22 मई को चायल ब्लॉक परिसर में 10:30 बजे से रोजगार मेले का आयोजन एसआईएस सिक्योरिटी सर्विसेज लखनऊ की ओर से होगा। इसी प्रकार विकास खंड कड़ा में 23 व 24 मई, सिराथू में 26 व 27 मई, मूरतगंज में 28 व 29 मई और मंझनपुर में 30 व 31 मई को समय 10:30 बजे से दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होगा। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के पोर्टल पर पंजीयन करते प्रतिभाग कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...