गुमला, जनवरी 15 -- गुमला। श्रीनारायणी श्याम मंडल की बैठक बुधवार रात्रि हुई। जिसमें श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सह 28वें श्री श्याम महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। जानकारी के अनुसार 21 जनवरी से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ होगा। कलश यात्रा बड़ाइक मुहल्ला स्थित श्री गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मुरली बगीचा स्थित श्री नारायणी श्याम मंदिर पहुंचेगी।कलश उठाने के इच्छुक भक्त मंदिर परिसर में अपना नाम दर्ज कराकर टोकन प्राप्त कर सकते हैं। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में व्यास पीठ पर वृंदावन धाम से पधारे आचार्य करुणा शंकर त्रिवेदी कथा वाचन करेंगे। कथा के समापन पर 28 जनवरी की सुबह हवन पूर्णाहुति होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...