मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नीट की काउंसिलिंग की तारीख गुरुवार को जारी कर दी गई। नीट की परीक्षा पास करनेवाले छात्रों की तीन राउंड में काउंसिलिंग होगी। पहली काउंसिलिंग 21 जुलाई से शुरू होगी, जो 30 जुलाई तक चलेगी। शेड़्यूल के मुताबिक ज्वाइन करनेवाले छात्रों के अंकपत्र का सत्यापन 7 और 8 अगस्त को किया जायेगा। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य प्रो. आभा रानी सिन्हा ने बताया कि अभी ऑल इंडिया कोटा के तहत छात्रों की काउंसिलिंग होगी। इसके तहत कॉलेज में 18 सीटें हैं। एसकेएमसीएच में कुल 120 सीटों पर एमबीबीएस में दाखिला लिया जाना है। नीट की दूसरी काउंसिलिंग 12 से 20 अगस्त और तीसरी काउंसिलिंग 3 से 10 सितंबर तक होगी। एक सितंबर से एमबीबीएस की कक्षाएं चलेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...